Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एयरफोर्स जवानों के हाथों पर छोटी बहिनों ने बांधा रक्षा का सूत्र

एयरफोर्स जवानों के हाथों पर छोटी बहिनों ने बांधा रक्षा का सूत्र

आगरा। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और एयरफोर्स के जवानो की कलाई सूनी न रह जाये। इसलिए बच्चों ने इन जवानों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। छोटी छोटी बहनों से कलाई पर राखी बंधवा कर यह जवान भी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने इन बहनों को उपहार दिए साथ ही इस पर्व की खुशियां देने के लिए धन्यवाद भी विज्ञापित किया।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कुछ बच्चे एयरफोर्स गेट पर पहुँचे। इस गेट पर एयरफोर्स व एयरपोर्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ पर एयरफोर्स के जवान तैनात है। जब इन बच्चों ने इन जवानों की सूनी कलाई पर राखी बांधी तो उनकी भी आंखे भर आईं। उन्होंने खुशी से इन छोटी छोटी बहनों के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए इस पर्व को मनाया। उन्होंने बहनों को उपहार दिए और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये भी दी।
जवानों को राखी बांधने वाली लक्षिता ने बताया कि आज रक्षाबंधन पर्व है। यह जवान हमारे देश की सुरक्षा में तैनात रहते है। ऐसे में इनकी कलाई सूनी न रहे इसलिए आज एयरफोर्स गेट पर तैनात जवानों को राखी बांधी है और उन्हें भी इस पर्व की खुशियां दीं हैं।