मौदहा,हमीरपुर। कस्बा के मराठीपुरा कांशीराम कालोनी के पीछे स्थित नई बस्ती मोहाल के लोगों ने लो बोल्टेज से परेशान होकर यहाँ का ट्रांसफार्मर बदलने की मांग जिला अधिकारी से की है।जिला अधिकारी को भेजे गए पत्र में मोहल्ले वासियों ने बताया है कि मराठीपुरा कांशीराम कालोनी के पीछे एयरटेल टावर के आसपास नघ बस्ती मोहाल है। यहाँ पर लगा बिजली ट्रांसफार्मर बहुत ही कम क्षमता का है जिससे कि मोहल्ला वासियों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। घरों में लगे बल्ब जुगनू की तहत टिमटिमाते हैं इससे अलावा टीवी, फ्रिज, कूलर, वासिंग मशीन सहित अन्य उपकरण को पर्याप्त करंट न मिलने से बेकार साबित हो रहे हैं। लो बोल्टेज के कारण पेयजल आपूर्ति भी बाधित रहती है। और घरों में दगे मीटर जंप करने से बिल भी मनमानी आता है।ऐसे में लोग खासी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इनका कहना है कि इन्होंने कई बार मौदहा के बिजली अधिकारियों एवं समाधान दिवसों में शिकायत की हैं लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है तथा बिजली की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।