हाथरस। 16 कलाओं में परिपूर्ण योगीराज भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव आगरा रोड पर पलिटेक्निक कलेज के पीछे स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में भारी धूमधाम से मनाया गया और बच्चों द्वाराश्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जहां तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं बच्चों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर बेहद उत्साह व उमंग दिखाई दी।
शहर के आगरा रोड पर पलिटेक्निक कलेज के पीछे स्थित अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाली जनपद की अग्रणी शिक्षण संस्था एसआरबी पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव का महोत्सव भारी धूमधाम से मनाया गया और इस मौके पर बच्चों द्वारा राधा ष्ण के स्वरूपों व गोपियों के स्वरूपों में सजकर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें सभी के द्वारा खूब सराहा गया। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं का मंचन भी किया गया।
इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी नन्नू मल गुप्ता सुपारी वाले, स्कूल के मैनेजर एपी सिंह, निदेशक प्रदीप सेंगर व पुनीत सेंगर तथा प्रधानाचार्य विक्रम सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।