Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हार्डवेयर की दुकान में पकड़े गये सिलेंडर, भड़ारण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

हार्डवेयर की दुकान में पकड़े गये सिलेंडर, भड़ारण अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

कानपुर दक्षिण, अर्पण कश्यप। बर्रा 3 में स्थित ममता गैस एजेंसी से कुछ दूरी पर स्थित गुप्ता हार्डवेयर की दुकान पर दो रिक्शा में लगभग 20 सिलेंडर लदे पाये गये। जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारी जितेन्द्र पाठक ने बीस सिलेंडरों को सीज कर 3/7 की कार्यवाही कर सभी सिलेंडरों को ममता गैस के सुपूर्द कर दिया है।
ममता गैस की मिली भगत से डिलीवरी मैन करते गैस की घटतौली
लोगों की माने तो ममता गैस में अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहते है। कुछ दिन पूर्व भी किसी भाजपा नेता के घर कम वजन का सिलेंडर पहुंचने पर मचे हंगामे से चर्चा में आई थी ममता गैस एजेंसी।

रिक्शो पर एजेंसी का नाम न लिखने से बच जाते एजेंसी संचालक
गैस घटतौली करने वाले रिक्शा चालक अपने रिक्शे पर एजेंसी का नाम नहीं लिखते। जिससे वह पकड़े जाने पर हर बार रिक्शा छोड कर भाग जाते है। वही विभाग भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर चले जाते है।
भंडारण करने वाले पर भी होगी कार्यवाही
सिलेंडर भडांरण की सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी जितेन्द्र पाठक ने बताया की एक दुकान में सिलेंडर भंडारण की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर गुप्ता हार्डवेयर के नाम की दुकान के अन्दर दो रिक्शा ट्राली में बीस सिलेंडर पाये गये थे। जिन्हे लिखा पढ़ी कर ममता गैस एजेंसी में जमा कर दिया गया है। साथ ही भंडारण करनें वाले व्यक्ति जिसका नाम राजू गुप्ता बताया जा रहा है। उस पर भी भंडारण अधिनियम 3/7 जमाखोरी का मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जायेगी।
चच्चू के नाम से प्रसिद्व डिलीवरी मैन का बताया जा रहा सिलेंडर
वही दुकानदार राजू ने बताया कि ये सिलेंडर ममता गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन जिन्हे सभी चच्चू के नाम से जानते उनका है। जिन्हे छापे मारी की सूचना मिली थी। जिसके डर से उन्होंने मेरी दुकान में रिक्शे सहित सिलेंडर छिपा दिये।