मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थिंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण
सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी तथा सांसद केशरी देवी पटेल के द्वारा भी एनआईसी में लाभार्थिंयों को वितरित की गयी चाबी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थिंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर, रायबरेली तथा सोनभद्र के एक-एक लाभार्थिंयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना था कि देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्हीं की प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरूरत मंद व आवास विहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति को आवास के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, राशन कार्ड व निशुल्क राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के बाद एनआईसी में सांसद रीता बहुगुणा जोशी व सांसद केशरी देवी पटेल द्वारा 15 लाभार्थिंयों को चाबी वितरण किया गया, जिसमें बेबी, करिश्मा, शोभा देवी, योगीराज, सरोजा देवी, केशा गुप्ता, मिलन देवी, संगीता देवी, इन्द्रकली, शबीना, निर्मला देवी, गुड्डी देवी, सावित्री, आशा देवी एवं पप्पू देवी लाभार्थी रहे। परियोजना निदेशक के0के0 सिंह के द्वारा बताया गया कि चाबी वितरण कार्यक्रम बुधवार को पूरे जनपद में आयोजित किया गया, जिसके तहत पूरे जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुल 2315 लाभार्थिंयों को चाबी वितरित की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 के0के0 सिंह सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।