Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनडीआरएफ  ने असहाय व जरुरतमंदों को बांटी डिगनिटी किट

एनडीआरएफ  ने असहाय व जरुरतमंदों को बांटी डिगनिटी किट

चन्दौली। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद चंदौली में बुधवार को एनडीआरएफ के द्वारा गांव चांदीतारा, खुटहाँ, फतेहपुर, व्यासपुर, बखराँ के बेसहारा, दिव्यांग, वृद्ध, निर्धन व जरूरतमंद लोगों के बीच डिगनिटी किट बांटी गई। इस किट में रोजमर्रा की स्वच्छता से सम्बन्धित इस्तेमाल में लाई जाने वाली मूलभूत वस्तुएं शामिल हैं। जो व्यक्ति के दैनिक जीवन व कृयाकलाप में आवश्यक रूप से इस्तेमाल होती हैं। इन गांवों के लगभग 160 पुरुषों, 240 महिलाओं को डिगनिटी किट दी गई। कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए ग्रामीणों के बीच फेस मास्क भी वितरित किया गया, साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता और कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी भी दी गई। जिससे इस महामारी से लोगों का बचाव हो सके। इस कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी संजीव सिंह चन्दौली, उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह सम्मिलित हुए। मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ;छक्त्थ्द्ध वाराणसी के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवेन्द्र कुमार द्वितीय कमान अधिकारी व अन्य बचाव कर्मियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई।
 एनडीआरएफ वाराणसी की 13 टीमें उत्तर प्रदेश में बाढ़ आपदा में बचाव के लिए तैनात है और लगातार राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। इटावा, जालौन, प्रयागराज और वाराणसी में बाढ़ आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और वहां पर भी एनडीआरफ वाराणसी की टीमें लगातार राहत बचाव कार्य कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है। एनडीआरएफ ने ज़िला प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ मिलकर साहुपुरी में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिसके तहत अपनी आने वाली पीढ़ियों को साफ, स्वच्छ, हरा.भरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण दे सकें। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा एनडीआरएफ के मानवीय सेवा में किये गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई और नितांत सेवा भाव से किये जाने वाले प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।