कानपुर दक्षिण। बर्रा मे स्थित पाल गैस के द्वारा इंडियन ऑयल का 62वाँ दिवस मनाया। साथ ही सेफ्टी क्लिनिक के नाम से मंच बना कर लोगो को गैस से सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान एजेंसी के कर्मचारियो द्वारा क्षेत्र मे घूम घूम कर घरेलू महिलाओ को सेफ्टी क्लिनिक चला कर गैस चूल्हे को उपयोग करने का तरीका बताया,साथ ही किसी कारण यदि सिलेंडर मे आग पकड़ ले, तो उससे भी बचाव का तरीका बताया। पाल गैस एजेंसी के कर्मचारी संतोष व मैकेनिक धर्मवीर व डिलीवरी मैन द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को गैस सिलेंडर लिटा कर खाना बनाने के खतरे से भी अवगत कराया। सेफ्टी क्लिनिक के फायदे बताये, जिससे गैस उपयोग के फायदे व नुकसान के बारे मे बताया।