रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में रासायन सुरक्षा माह का समापन समारोह मनाया गया।समारोह के दौरान रासायन सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष रादेश कुमार ने रासायन सुरक्षा माह के दौरान की गयी सुरक्षा गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया।
समापन समारोह माह के दौरान रसायन विभाग द्वारा रासायन सुरक्षा पर डीएम प्लांट के विभिन्न कर्मियों को पीईपी टॉक,रासायन विश्लेषण प्रयोगशाला में रसायनों की उचित लेबलिंग,रासायनों के जोखिम व सही भंडारण पर जानकारी,सीआईएसएफ़ द्वारा क्लोरिन प्लांट में मोक ड्रिक व डीएम प्लांट में फायर सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।रासायनों के सुरक्षित उपयोग की जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें संविदा कर्मचारी,एनटीपीसी कर्मचारी,गृहणियों व बच्चों ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना के समूह महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि रासायनों का प्रयोग करने से पूर्व सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत आवश्यक होता है। ऐसा करने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।साथ ही उन्होंने एसओपी और जेएसए के निर्देशों का सुरक्षित रूप से पालन करने पर बल दिया। कार्यक्रम में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी,अरिंदम बनर्जी (महाप्रबंधक – प्रचालन एवं अनुरक्षण),एस के झा (महाप्रबंधक – अनुरक्षण),वंदना चतुर्वेदी (विभागाध्यक्ष – मानव संसाधन), एस के सिंह (डिप्टी कमांडेट – सीआईएसएफ) व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया।