Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। तहसील जसराना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनता की समस्याओं को न केवल सुना अपितु कुछ का त्वरित समाधान भी प्रस्तुत किया तथा कुछ समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों की टीम भेजकर उनका समाधान कराया। इस दौरान मुख्यतः राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, कानून व्यवस्था इत्यादि से संबंधित मामले सामने आए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 62 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 9 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। तहसील जसराना में विभिन्न भागों से आए प्रार्थियों की समस्याओं को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुना और इस बात का आश्वासन भी दिया की समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने आए हुए नागरिकों को बेहद संवेदनात्मक ढंग से उनकी समस्याओं को न केवल सुना बल्कि उनका भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की भी बात कही। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, डी एफ ओ, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी जसराना शिव ध्यान पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।