Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाऊ बाबा मेला व पूजा अर्चना को लेकर कल बैठक

दाऊ बाबा मेला व पूजा अर्चना को लेकर कल बैठक

हाथरस। श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा के तत्वावधान में आज जिलाधिकारी रमेश रंजन से प्रतिनिधि मंडल मिला और मेला के संदर्भ में तथा पीएसी द्वारा वेद भगवान शिविर को खाली किए जाने पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में जिलाधिकारी से वार्ता की।प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को दिये गये स्मरण पत्र पर भी चर्चा की और बताया कि प्रतिनिधि मंडल को दिये आश्वासन कि पीएसी को शिविर से आज कल में खाली करा दिया जाएगा तथा लिखाई, पुताई, सफाई की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां तक पूजा अर्चना का सवाल है वहां पिछले वर्ष की तरह दाऊजी मंदिर तथा वेद भगवान शिविर में पूजा अर्चना होगी तथा रंगाई, पुताई, सफाई का कार्य भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला के संदर्भ में सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं तथा पुराने आजीवन सदस्यों की एसडीएम सदर के यहां एक बैठक आज 11 बजे होगी। जिसमें सुझाव या प्रस्ताव रख सकते हैं। उसके अनुसार ही शासन व प्रशासन द्वारा कार्य किए जाने पर विचार किया जायेगा।बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से भी जिलाधिकारी द्वारा मेला कराने की जिम्मेदारी होती है तथा किसी भी अधिकारी को मेले के लिए मेला अधिकारी नियुक्त कर सकते हैं। इस पर भी जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम सदर के साथ बैठक कर निर्णय लें और अवगत करायें।प्रतिनिधि मंडल में जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी, हरीश कुमार शर्मा, जयशंकर पाराशर, भागवताचार्य गणेश वशिष्ठ, पं. कालू प्रसाद मिश्र, पं. मनोज द्विवेदी, पं. गंगावासी तिवारी, पुजारी पवन चतुर्वेदी, पं. लक्ष्मी नारायण, देवेंद्र शर्मा, सुरेश चंद पचौरी, ऋषि कुमार कौशिक, भंवर सिंह पौरूष, सत्येन्द्र स्वरूप शर्मा, आदित्य शर्मा, देव स्वरूप शर्मा आदि उपस्थित थे।