Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार चोरी कर कबाड़ियों को बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

कार चोरी कर कबाड़ियों को बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। दिल्ली और हरियाणा से कार चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। चोरी की तीन ईको कार समेत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा कार चोरी कर यूपी के अलग-अलग जिलों में बेच दिया जाता था।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर शाम अबू हुरैरा स्कूल के सामने बाउंड्री में खड़ी हुई चोरी को कार को बेचने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की तीन ईको कार बरामद की गई हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली और हरियाणा से ईको कार चोरी की हैं और उन्हें फिरोजाबाद में कबाड़ी को बेचने के लिए लाए थे। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम जुबैर अहमद पुत्र जफर अहमद निवासी आकाशवाणी रोड हरी मजार के पास थाना रामगढ और सद्दाम खान पुत्र शाहिद खान निवासी मोमीन नगर लालपुर मण्डी के पास थाना रसूलपुर फिरोजाबाद हैं। पकड़े गए आरोपी युवक दूसरे राज्यों से गाड़ी चोरी करके फिरोजाबाद में कबाड़ियों के यहां कटवाते थे और मोटी रकम कमाते थे। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि कबाड़ी शौकीन, आदिल और रोहित ने इनसे गाड़ी खरीदने के लिए बात की थी। इनके दोस्त समीर ने कबाड़ियों से बात कराई थी। इनके कहने पर यह तीन कार चोरी करके ले आए, उसके बाद कबाड़ियों ने उन्हें खरीदने से इंकार कर दिया। उसके बाद यह इन गाड़ियों को ठिकाने लगाने की मंत्रणा कर रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।