अब जनप्रतिनिधियों व नेताओं को भी नहीं दिख रही है बिजली की समस्या
रसूलाबाद, कानपुर देहात। रसूलाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग के पिछले कई दिनों से समस्या चल रही है, जिसकी तरफ ना तो बिजली विभाग ध्यान देता है और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है। दिन पर दिन बिजली विभाग की समस्या गम्भीर होती चली जा रही है। शाम ढलते ही सोशल मीडिया पर बिजली को लेकर लोग अपनी अपनी समस्या डालने लगते हैं ऐसा करीब कई दिनों से चल रहा है लेकिन इन समस्याओं पर बिजली विभाग तो अंधा बना ही बैठा साथ मे जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नेता भी अंधे बने बैठे हैं, चुनाव के समय जनता से बड़ी बड़ी बाते करके लोगो से वोट बैंक लूटने वालो को भी अब जनता की समस्याये नही दिख रही हैं और न ही लोगो की समस्याएं निस्तारण करवा पा रहे है। जबकि सरकार टाउन क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त यानी कि 18 से 24 घण्टे बिजली देनी की बात करती है लेकिन रसूलाबाद बिजली विभाग के आगे सरकार के सब नियम फेल हो जाते है। ऐसे भीषण गर्मी में सबसे जरूरत लोगो को बिजली की है इसके बाबजूद भी बिजली पर्याप्त मात्रा में नही मिल रही है। रसूलाबाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व नेता अगर चाहे तो लोगो की ऊपर तक बात पहुचाकर बिजली समस्या का निस्तारण करवाया जा सकता है।