Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मूलभूत सेवाओ का लालच देकर बिल्डरो ने करोड़ो की प्लाटिंग बेंची

मूलभूत सेवाओ का लालच देकर बिल्डरो ने करोड़ो की प्लाटिंग बेंची

सुहाने सपने दिखाकर ग्राहकों को बेंच डाले प्लाट
बिजली कनेक्शन के नाम पर केवल केबिल खींच कर बिजली चोरी करा रहे बिल्डर
प्लाट लेने से पहले दिखाते सारी सुविधाओ की लिस्ट
कानपुर दक्षिण। बिल्डरो ने खेत पर बिना आवासीय कराये प्लाट बेंच ग्राहकों को ठगे जाने का मामला सामने आया। मामला बर्रा थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर के मोहन नगर सोसाईटी का है। जहाँ पर रहने वाले लोगों का दुखड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। बिल्डरो ने अपने प्लाट बेचने के लिये खेतों को बिना आवासीय कराये ग्राहकों मूलभूत सुविधाओं को लालच देकर प्लाट बेंच डाले।
पीड़ित ग्राहकों का दर्द

पीड़ित दीपक शर्मा प्लाट खरीदार की माने तो लगभग दो साल पहले सुनील यादव, रिजवान अली नाम के दो पार्टनर बिल्डरो से उन्होने लगभग दस लाख रूपये का प्लाट खरीदा था। जिस पर उन्होंने प्लाट के साथ मूलभूत सुविधा जैसे नाली, चेम्बर, बिजली आदि की सुविधा देने की बात जुबानी व लिखित दी थी पर आज दो साल से ज्यादा हो गये है। पर सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखा दिया।
चोरी की बिजली चलाने को मजबूर है सोसाइटी के लोग
सोसाइटी मे लगभग बीस पच्चीस लोग रह रहे है। प्लाट बेचते समय बिल्डर ने सभी को बिजली कनेक्शन देने का वादा किया था पर बिजली के नाम पर उन्हे केवल झाँसा दिया गया है। जिसके कारण सोसाइटी के लोग तीन किलोमीटर लम्बी लाईन खींच कर एक केबिल में पाँच से छ लोग कटिया डाल कर लाईट बल्ब जला रहे है।
ठेकेदार के आदमी बिजली कर्मचारी बनकर कर लेते है ठगी
स्थानीय लोगों की माने तो बिना मीटर बिजली चलाना कानूनन अपराध है। बावजूद इसके बिल्डर ने केबिल खींचवा दी है। साथ अपने ही आदमियों को भेज कर कभी केस्को टीम तो कभी विजलेंस टीम बनाकर भेजता है और हम सभी से रूपये ऐठ कर चला जाता है।
क्या कहना है ठेकेदार का
वही इस सब घटना की जानकारी के लिये जब ठेकेदार से बात की गई। तो ठेकेदार ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगना था पर पैसे इतने ज्यादा मांगे जा रहे है कि हम देने में असमर्थ है। साथ ही ये बताया कि बिल्डर की तरफ से कोई बिजली का तार नहीं खीचां गया।
पीड़िता मायादेवी ने बताया
पीड़िता मायादेवी का कहना है कि दो साल पहले जब वह प्लाट लेने आई थी तब पूरी सोसाइटी में खम्बे, तार, रोडो का काम चल रहा था और इसको और अच्छा करने की बात कही गई थी पर सब प्लाट बिकते ही बिल्डर गायब हो गये रोड की ईंटे उखड़ गई। खम्बे गिर गये वही शाम होते ही पूरी सोसाइटी में अंधेरा छा जाता है महिलायें छोडिये पुरूषो के लिये भी खतरा बना रहता है। साथ ही रेंगने वाले जीवों का भी खतरा बना रहता है अंधेरा होने की वजह से हम लोग बाहर नहीं निकल पाते है। प्लाट लेकर फंसे नजर आ रहे है।
केस्को ने भी बंद कर रखी है आँखे
वही केस्को की बात करे तो केस्को ने भी अपनी आँखे बंद कर रखी है। बिजली चोरी करवा रहे बिल्डरो से रिश्तेदारी निभाती नजर आ रही है। परेशान उपभोक्ता कनेक्शन के लिये केस्को के चक्कर काट रहे है पर केस्को कच्ची बस्ती में मुफ्त कनेक्शन बांट देगी पर स्थाई तौर पर रह रहे लोगों को बिजली नहीं देगी।
मिनी केसा चलाते है बिल्डर
स्थानीय लोगों की माने तो सोसाइटी के बाहर बिल्डरो का आफिस बना है जहाँ पर बिजली का तार दूर से खींच कर लाये है। वही से सुनील यादव बिल्डर लोगों को लाईट बांट देते है जिसके एवज में महिने में पैसो की वसूली चलती है।
साइट ग्रो बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
साइट ग्रो बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चलती है कम्पनी जिसमे लोगों को सुहाने सपने और अच्छी लोकेशन दिखा कर अपने सपनो का मकान बनाने का सपना दिखाकर लोगों को मकान तो मिल जाता है पर उनसे उनकी मूलभूत सुविधा छीन ली जाती है।