हमीरपुर। पुराने जमाने की मशहूर कहावत है कि प्यार जाति,धर्म और उम्र देखकर नहीं होता है और यह कभी भी किसी से भी हो सकता है। ऐसे ही एक मामले में जहां प्रेमिका ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर साथ रहने की ठान ली है तो वहीं चार मासूम बच्चों का पिता प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने के लिए तैयार है। जिसके चलते हुए नाटकीय घटनाक्रम में पति ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को बंधक बना लिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने किसी अनहोनी के चलते कमरा खुलवाकर सभी को बाहर निकाला और फिलहाल कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच मान-मनव्वल का दौर चल रहा है। हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज चुंगी पुरवा निवासी संजय पुत्र राम सजीवन नें गुरुवार सुबह अपनी पत्नी चुनकी देवी और दो बच्चों सहित स्वयं को घर के कमरे में बंधक बना लिया जिसके चलते पूरे मोहल्ले में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए हड़कंप मच गया और मोहल्ले वालों द्वारा डायल पुलिस को उनके पर्सनल नम्बर पर फोन कर अवगत कराया जिसके चलते पीआरबी 3911 के शैलेश कुमार यादव ने आनन फानन में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर सभी काफी मान मनव्वल के बाद कमरे से बाहर निकाला तभी संजय की पत्नी का कथित प्रेमी मोहल्ला निवासी पुन्ना पुत्र रामशरण भी आ गया। और अपनी प्रेमिका को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। वहीं महिला के पति संजय ने बताया कि उक्त पुन्ना उसके साथ ईंट पथाई के लिए भटटों में जाता था और तभी से उसकी पत्नी पर इसकी नियत खराब हो गई थी और एक बार उक्त पुन्ना ने असरहे की नोक पर उसकी पत्नी के साथ बलात्कार का प्रयास किया था जिसकी उसके द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई थी| लेकिन तभी आरोपी पुन्ना फरार हो गया था।वहीं आरोपी पुन्ना ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत लगभग दो साल पहले हो गई थी और उसके चार बच्चें हैं तभी उसका चुनकी से प्रेम हो गया था और दोनो ने कोर्ट में शादी भी कर ली है। और साथ में रहना चाहते हैं लेकिन महिला का पति संजय बीच में आड़े आ रहा है जबकि प्रेमिका चुनकी देवी भी अपने प्रेमी संजय के साथ रहने की बात कह रही है जबकि महिला का पति संजय अपनी पत्नी के छोड़कर पुन्ना के साथ जाने पर आत्महत्या करने की बात कह रहा है।वहीं समाचार लिखे जाने तक नाटकीय घटनाक्रम की पृष्ठ भूमि का पुलिस द्वारा पटाक्षेप किए जाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इन तीन जिंदगियों के बीच तीनों के छः मासूम बच्चों की जिन्दगी पिसती नजर आ रही हैं और समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में तीनों के बीच मान मनव्वल का दौर जारी है।