Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुआ खेलने से मना करने पर दबंगो ने पीटा

जुआ खेलने से मना करने पर दबंगो ने पीटा

मौदहा, हमीरपुर। जुआ खेलने से मना करने पर दबंगों ने गरीब को पीट कर लहुलुहान कर दिया इतना ही नहीं बचाने आईं महिलाओं को भी पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदुही निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र गोरेलाल ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके घर के दरवाजे के सामने जुआ खेलने और अराजकता फैलाने से मना करने पर गांव के बल्लू,छोटे लाल,और छोटे पुत्रगण अनिरुद्ध सिंह आदि ने आक्रोशित होकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरु कर दी। दबंगों द्वारा पीडित को पिटता देखकर पीड़ित के घर की महिलाएं कुषमा और पूजा तथा भाई नरेंद्र कुमार बचाने के लिए आए तो उक्त लोंगों ने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट करने लगा जिससे सभी के गंभीर चोटें आईं हैं।पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।