Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क पर सज रही मांस की दुकानें,व्यापारियों पर मेहरबान प्रशासन

सड़क पर सज रही मांस की दुकानें,व्यापारियों पर मेहरबान प्रशासन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद की जनता को स्मार्ट सिटी के सपने दिखाए जा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत इससे विपरीत है। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गली मोहल्ले और भीड़भाड़ वाले बाजार बूचड़खाना बनते जा रहे है।क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है।एक दो को छोड़ दें तो नगर में किसी भी मांस विक्रेता के पास दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं होगा।ऊंचाहार क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर जैसे सलोन रोड के गंदा नाला का पुल,एनटीपीसी गेट नंबर 2 का मुख्य बाजार, बहेरवा चौराहा, बीकरगढ़ बाजार जिसमें से यह सभी रहवासी क्षेत्र भी है इन पर खुलेआम गुमटी में और सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर मांस मछली बेची जाती है।पशु वध से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ भी दुकानदार सड़क के किनारे फेंक देते हैं या फिर सड़क के बगल से गुजरने वाली छोटी सी नहर अथवा तालाब में फेंक देते हैं।इससे आती दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो रहा है। सब्जी और फल की बाजार की आड़ में मांस व्यापारी सड़क के किनारे कहीं भी अपनी दुकान सजा लेते हैं और पुलिस प्रशासन मार्ग से आते जाते हुए भी इन्हें अनदेखा कर देता है।इन मांस व्यापारियों के द्वारा आसपास के नदी नाले में फेंके गए अपशिष्ट पदार्थ के कारण इन नदी नालों की कर्मचारी सफाई भी नहीं करते हैं।ऊंचाहार क्षेत्र के सलोन रोड पर गंदा नाला,एनटीपीसी गेट नंबर 2,बहेरवा चौराहे की दुकानों पर सुबह-सुबह ही मीट मुर्गा बकरा इत्यादि काटना शुरू हो जाता है और सरेआम उसकी खाल उतारकर पूरा बकरा टांग देते हैं जो मानकों का उल्लंघन तो है ही आम लोगों को भी इससे परेशानी होती है।राहगीरों का कहना है कि खुलेआम बिना पर्दे के सज रही मांस की दुकानों को कहीं अलग बाजार से दूर शिफ्ट किया जाए।