Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| एनटीपीसी ऊंचाहार की महामना मदन मोहन मालवीय मिशन द्वारा क्षेत्र के खुर्रमपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।गांव में एनटीपीसी में एक मिशन के तौर पर कार्य कर रही टीम की ओर से बुधवार को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ हुआ। खुर्रमपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में एनटीपीसी के मदन मोहन मालवीय मिशन की टीम ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होने खुर्रमपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने कहा कि परिवार संचालन में महिलाएं भी आर्थिक रूप से योगदान दे सकें इसी उद्देश्य से एनटीपीसी की महामना मदन मोहन मालवीय मिशन टीम के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के केंद्र को शुरू किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के कर्मचारियो के साथ साथ मदन मोहन मालवीय मिशन टीम की महिला सदस्य एवं खुर्रमपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि और समाजसेवी विनय शुक्ला उर्फ बाबा सहित गांव की वरिष्ठ लोग और महिलाएं भी मौजूद रहीं।