कानपुर देहात|जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपदवासियों को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु विविध क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे है, इस मौसम में डेंगू का प्रकोप व मलेरिया का प्रकोप सबसे अधिक देखा जाता है, इसी लिए इससे बचाव हेतु प्रशासन द्वारा अनेक उपायों को अपनाया जा रहा है, इसीक्रम में जनपद कानपुर देहात के कुल 13 नगरीय निकायों में डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप से बचाव हेतु टेमीफास दवा का छिड़काव कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड इन्द्रिरानगर अम्बेडकर नगर झींझक के वार्ड नम्बर 14, 24 व 25 नगर पंचायत अकबरपुर के वार्ड नम्बर 7 अम्बेडकर नगर नगर पंचायत रूरा में सुभाषनगर, रामनगर, शिवली में साकेत नगर, रसूलाबाद में निराला नगर, डेरापुर में अम्बेडकर नगर, श्यामनगर व नारायण नगर, अमरौंधा में पातेपुर, जुलैठी, आजादनगर व कटरा, सिकन्दरा में विकास नगर, मोहम्मदनगर, गांधीनगर, मालवीय नगर, सुभाषनगर, पटेल नगर, राजेन्द्र नगर आदि नवसृजित नगर राजपुर में मदियापुर, मूसानगर में मूर्तजानगर, बिबियापुर तथा रनियां नगर पंचायत में अम्बेडकर नगर, विसायकपुर में कराया गया है। यह कार्य निकायों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में कराया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्ण होने पर पुनः उन्हीं वार्डो में टेमीफास दवा का छिड़काव कराया जायेगा। जिलाधिकारी का प्रयास है कि जनपद के निवासी डेंगू व मलेरिया जैसे खतरनाक रोगों से बचाव हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कमाण्ड सेन्टर की स्थापना की गई है, जहां पर डेंगू के मरीज अपनी स्थितियों की जानकारी प्रशासन को कराकर अपना इलाज करा सकते है। कमाण्ड सेन्टर के नम्बर प्रायः वही है जो कोविड के समय जारी किये गये थे।