कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी को डा0 जतारया ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीवद्ध किये जाने हेतु विशेष अभियान दिनांक 7 सितम्बर से 16 सितम्बर तक संचालित किया जायेगा। इसमें पल्स पोलियों अभियान की तर्ज पर विगत वर्ष प्रदेश में संचालित अभियान के समान ही इस वर्ष भी यह अभियान कार्य योजना बनाकर जनपद के समस्त आवासों का गृह भ्रमण सुनिश्चित किया जायेगा। इस अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री डोर-टू-डोर घरों का भ्रमण कर चिन्हांकन करेंगी। इस अभियान में जिला कार्यक्रम विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभागों के सहयोग से इस अभियान को संचालित किया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान हेतु अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाकर अभियान को सही प्रकार से संचालित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोखनाथ भट्ट, सीएमओ डा0 एके सिंह, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।