फिरोजाबाद। हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्राम गृह में शुक्रवार को एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर चौकअप कराया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूक किया गया। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु शुक्रवार को हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्राम गृह पर आयोजित स्वास्थ्य कैंप पार्षद हरिओम वर्मा एवं प्रमोद राजोरिया के सानिध्य में लगाया गया। जिसमें एक-एक कर लोगों की जांच की गई। लोगों ने भी कैंप में सहयोग कर लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। साथ कहा कि गंदगी से दूर रहे। मच्छरों को पनपने नहीं दे। घरों में मच्छर मारने वाली दवा का प्रयोग करे। पानी को रोज बदलते रहे आदि के अलावा कई और उपाय बताए गए। शिविर में 99 लोगों ने बुखार चेकअप कराया। वहीं 55 लोगों ने मलेरिया की जांच कराई। शिविर में डॉ. डीएम मौर्य, डॉ. पवन प्रताप, सहदेव एलटी, आरती यादव, रीमा एएनएम, नीलम आशा, पूनम आंगनवाड़ी, मृदुला आंगनवाड़ी, कृष्ण कांत शर्मा, पवन अग्रवाल, देवेश भारद्वाज, मुकेश विद्यार्थी, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।