Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंजाबी मार्केट के दुकानदारों की डीएम से गुहार

पंजाबी मार्केट के दुकानदारों की डीएम से गुहार

हाथरस। शहर के पंजाबी मार्केट क्षेत्र रिटेल क्लथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कपड़ा व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा किराए में वृद्धि किए जाने व किराया वृद्धि न करने पर दुकानों से जबरन बेदखल किए जाने की धमकी को लेकर प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।पंजाबी मार्केट स्थित नगर पालिका परिषद की दुकानों में किराएदार दुकानदारों व रिटेल क्लथ एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि पंजाबी मार्केट के दुकानदार किराएदारी पृथक-पृथक लिखित किराएनामों से संचालित है और इन किराएनामों की शर्तों से वह एवं नगर पालिका परिषद दोनों ही आवाध्य हैं तथा किरायानामा की शर्तों के अनुसार प्रत्येक किराएदार किरायानामा के निष्पादन के दिनांक से 5 वर्ष बाद साढे 12 प्रतिशत किराया वृद्धि करने पर अग्रसर है। लेकिन पिछले कुछ माह से नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी किन्हीं कारणों से दुकानदारों पर दुकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं और किराए के नाम पर कई गुना किराया वृद्धि मांग कर रहे हैं और जबरन बेदखल करने की लिखित व मौखिक धमकी दे रहे हैं।
ज्ञापन में दुकानदारों द्वारा कहा गया है कि दुकानदारों द्वारा किराया मनीआर्डर से भेजा गया जो कि लौटा दिया गया है तथा किराएदारी की अवधि अभी भी जारी है। ऐसी परिस्थिति में अगर गैरकानूनी तरीके से कई गुना किराया वृद्धि का भय दिखाकर जबरन दबाव में लेकर दुकान को खाली करा लिया जाता है तो दुकानदारों के साथ गंभीर अन्याय होगा और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। दुकानदारों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त मामले में वह हस्तक्षेप करते हुए दुकानदारों को न्याय दिलाएं।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष हरीश आहूजा, गिर्राज किशोर, राकेश वार्ष्णेय, राजकुमार चावला, सुनील वार्ष्णेय मेंडू वाले, मोहित सकूजा, विकास अरोरा, अविनाश अरोड़ा, विशाल बग्गा, जीतू, विपुल कुमार, भानु प्रकाश, सुमित, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, श्याम भाटिया आदि तमाम दुकानदार शामिल थे।