Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य शिविर में बांटी गई एक्सपायर दवाई

स्वास्थ्य शिविर में बांटी गई एक्सपायर दवाई

फिरोजाबाद। जिले में डेंगू से कई बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाह जारी है। यह मामला शिकोहाबाद के आमरी गांव में सामने आया। यहां बुखार से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक शिविर लगाया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बीमार ग्रामीणों को कई महीने पहले एक्सपायर हो चुकी की दवाएं बांट दी। इन दवाओं को खाने के बाद कई मरीजों की तबीयत खराब हो गयी. जब मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। अब ग्रामीणों से इन एक्सपायर दवाओं को वापस लिया जा रहा है।
ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का दौरान आमरी गांव के स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी ने ग्रामीणों को एक्सपायर डेट की दवाएं दे दीं।. दवाएं खाने के बाद जब बीमारों की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी तो लोगों ने दवाओं को देखा। तब पता चला कि दवाएं तो कई महीने पहले एक्सपायर हो चुकी थीं। जब आलाधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। शिकोहाबाद के एसडीम देवेंद्र सिंह ने कहा कि जिस कर्मचारी ने एक्सपायर दवाएं बांटी थीं, उसके निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। सभी ग्रामीणों से दवाएं वापस ली जा रही हैं।