Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइवेट बस चालकों की मनमानी से राहगीर परेशान

प्राइवेट बस चालकों की मनमानी से राहगीर परेशान

रसूलाबाद/कानपुर देहात। कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बे का मामला सवारियां भरने को लेकर बस चालक मनमानी तरीक़े से बसों को सड़क पर गलत तरीके से करते है खड़ा। बस कहां खड़ी होंगी और किस समय जाएगी? यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बस चालकों की मनमानी के चलते यात्री परेशान हो रहे हैं।
टूरिस्ट बस के नाम पर धड़ल्ले से लग्जरी बसों से की जा रही है डग्गामारी, बिना मानक बसों को बस मालिक कर रहे है संचालन, सैकड़ों यात्रियों की जान रहती हैं खतरे में दिल्ली से आने वाली बसों में इनकम टैक्स की चोरी कर लाया जाता है माल।

https://youtu.be/9bgjkIAXVpM

परिवाहन विभाग समेत पुलिस प्रशासन की सह पर संचालित हो रही है बसें, जिला प्रशासन ने मामले पर साधी चुप्पी।