Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने लिया विकास कार्यों का जायजा

मुख्य विकास अधिकारी ने लिया विकास कार्यों का जायजा

महराजगंज/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बुधवार की शाम विकास खण्ड के हसनपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। जहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न पाये जाने पर फटकार लगायी वहीं व्यक्तिगत लाभ परक योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये।बुधवार की शाम 5 बजे अचानक सीडीओ ने हसनपुर गांव पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।सीडीओ के आने की खबर से ही विकास विभाग में हड़कम्प मच गया।गांव पहुंची सीडीओ गांव की गन्दगी देख उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत लाभ परक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिया जाए और लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाये ताकि हर व्यक्ति को उसकी पात्रता अनुसार शासन द्वारा जारी योजनाओं का लाभ मिल सके।ग्राम पंचायत में चल रहे सफाई अभियान एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।इस मौके पर बीडीओ विजयन्त कुमार सिंह,एपीओ राजीव त्यागी,ग्राम पंचायत अधिकारी शिखर शुक्ला,ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।