Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक 

डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक 

कानपुर। एमटीसी बिरहाना रोड एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा बिरहाना रोड नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू से बचाव जानकारी जनजागरूकता शिविर आयोजित किया। जिसमें डॉ अशोक सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने अपने विचार व्यक्त किये। डा अशोक सिंह ने बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में खासकर सुबह काटते हैं, मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता। इसके काटने सेबहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना गले में दर्द होना ऐसे में तुरन्त पास के स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच कराए। लखन शुक्ला ने बताया मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपाय. घर या ऑफिस के आस पास पानी जमा न होने दें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें,सफाई का विशेष ध्यान रखे। इस अवसर पर अनिल यादव लैब टेक्नीशियन, मनोज यादव, मोनिका, ललन शर्मा, अमन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।