Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा कार्यकर्ताओं ने सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किया स्वागत

सपा कार्यकर्ताओं ने सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किया स्वागत

रोहित कुमार,घाटमपुर। कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण का स्वागत किया गया बताते चलें घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा देवी के पास समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपना दम भर रही हैं और लोगों के बीच जनसंपर्क कर रही हैं।समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेता भी लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को पार्टी के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं । शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सरण घाटमपुर पहुंचे । जहां घाटमपुर कुष्मांडा देवी के पास कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से नेता का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फौजी भारत भूषण संखवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख मीना संखवार,अमीर जैदी, अजब सिंह, अमर सिंह, रामप्रसाद, अशोक यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे ।