Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी वृद्धि के विरोध में ईंट भट्टा स्वामी करेंगे धरना प्रदर्शन व हड़ताल

जीएसटी वृद्धि के विरोध में ईंट भट्टा स्वामी करेंगे धरना प्रदर्शन व हड़ताल

हाथरस। जनपद के ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा जीएसटी में हुई वृद्धि के विरोध में लामबंद हो रहे हैं और जीएसटी के वृद्धि को लेकर हाथरस जिला ब्रिक क्लिन एसोसिएशन की बैठक मेंडू रोड स्थित हरी सदन पर आयोजित की गई। जिसमें ईट भट्टा व्यापारी व स्वामियों द्वारा आंदोलन किए जाने का निर्णय लेते हुए रणनीति बनाई गई। जिला ब्रिक क्लिन एसोसिएशन की मेंडू रोड स्थित हरी सदन पर आयोजित बैठक में ईट भट्टा स्वामी द्वारा कहा गया कि जीएसटी के प्रस्तावित दर की वृद्धि को लेकर ईट भट्टा स्वामी हर प्रकार से आंदोलन के लिए तैयार हैं और जीएसटी में अब 200 रूपये प्रति हजार की जगह 480 रूपये प्रति हजार लिया जाएगा। वहीं 1 वर्ष में डीजल के मूल्य में भी डेढ़ गुना वृद्धि होने से उत्पादन की लागत भी बढ़ रही है और यही कारण है कि इस विषय पर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और साथ ही हड़ताल पर जाने जैसा कठोर निर्णय लेने के लिए भी मजबूर होना पड़ेगा।बैठक में ईट भट्टा स्वामियों द्वारा पूरी एकजुटता के साथ जीएसटी के प्रस्तावित दर की वृद्धि विरोध दर्ज कराए जाने का संकल्प लिया गया। बैठक में सादाबाद से चौधरी हम्मीर सिंह, दुबेजी सुसायन, चौधरी राजेंद्र प्रसाद नौगांवा, अजीत कुमार शर्मा शेरगढ़, लोकेश कुमार जाखेटिया पुर्दिलनगर, दिनेश पुंडीर, ड. वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश चौहान, जयपाल सिंह चौहान, जमील अहमद दुबई, टिल्लू यादव रतिभानपुर, दीपेश भार्गव सासनी, राजीव भार्गव, राकेश अग्रवाल, संजय शर्मा तिलौटी, रामगोपाल यादव मोहब्बतपुरा, विपिन रावत लुहेटा, सुरेश यादव मुरसान, दिलीप चौहान, अमोल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अमरीश माहेश्वरी आदि के अलावा लगभग 100 ईंट भट्टा स्वामी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने की। संचालन जिला महामंत्री कमल गोयल ने किया।