Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मृत्यु लोक से मुक्ति

भागवत कथा के श्रवण से मिलती है मृत्यु लोक से मुक्ति

हाथरस। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी (हाथरस रोटी बैंक) के संस्थापक द्वारा आयोजित भागवत कथा का आयोजन सांई धाम अलीगढ़ रोड पर हो रहा है। कथा के तृतीय दिवस की कथा में जिसमें ध्रुव चरित्र, जडभरत चरित्र, नरकौ का वर्णन, आजामिल की कथा, प्रहलाद चरित्र तक की कथा श्रवण कराई।भागवत कथा में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने भागवताचार्य श्री शिवमूर्ति जी को पटुका एवं फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और भागवत कथा का भी आनन्द लिया। उन्होंने यह भी कहा कि भागवत कथा के श्रवण से जन्म-जन्म के इस चक्र से मुक्ति मिल जाती है। प्रभु नाम ही एकमात्र इस जन्म को सुधारने का तरीका है। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक एवं संस्थापक जयप्रकाश शर्मा ने उनको पटुका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।भागवत कथा में भक्तजनों के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक, अखिल भारतीय युवा महासभा के गाजियाबाद प्रभारी भारत भूषण शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, आभा रानी शर्मा, विजय शर्मा, आशा शर्मा, रमा शर्मा, हरीश शर्मा, वंदना शर्मा, रजनी शर्मा, रचना शर्मा, खुशबू शर्मा, अंशु शर्मा, कीर्ति कौशिक, उदिति कौशिक, भूमि कौशिक, जाग्रत कौशिक, निष्कर्ष शर्मा, आयु शर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।