Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काट किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काट किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
कानपुर देहात। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंच स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया, वहीं रक्तदान शिविर में अकबरपुर तहसील क्षेत्र के शंकर दयाल नगर निवासी जितेंद्र व सिकंदरा तहसील क्षेत्र के निवासी सुबोध कुमार द्वारा मौके पर रक्तदान किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने उनका हौसला बढ़ाया तथा कहा कि लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, जिससे कि किसी की जिंदगी को रक्त देकर बचाया जा सकता है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है तथा नया रक्त का संचार होता है।
वहीं जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय में लग रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया, जहां पर ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने हेतु संपूर्ण तैयारियां की जा रही है, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर ए के सिंह, महिला सीएमएस, पुरुष सीएमएस आदि चिकित्सक, अधिकारीगण उपस्थित रहे हैं।