कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात इत्यादि को शान्ति पूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, जनपद के संभ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम प्रत्येक थानावार स्थितियों की जानकारी ली गयी तथा आये हुए संभ्रान्त नागरिकों की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जहां पीस कमेटी की बैठक नही हुई है। वहां शीघ्र पीस कमेटी की बैठक कर ले, रामलीला के मंचन में कोई लापरवाही न हो, पुलिस फोर्स ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहे। मूर्तियों का जहां विसर्जन होना है वहां की स्थिति को पहले से निरीक्षण कर ले, मार्ग सही होना चाहिए, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, कोई नई परम्परा लागू न की जाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नही है इस लिए सभी लोग मास्क अवश्य लगाये तथा रामलीला प्रभारी मेले में मास्क अवश्य रखे एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य किया जाये। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने अभी वैक्सीन नही लगवायी है वह अवश्य लगवा ले, जिससे कि कोविड-19 के खतरे से बचाव हो सके। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य, विद्युत, नगर निकाय, जिला पंचायत राज आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त त्यौहारों के मद्देनजर ग्रामीण व नगरी क्षेत्र में साफ सफाई रहे, कहीं गन्दगी न फैलने पाये, जहां कही जल भराव है उसे निकाला जाये, विद्युत रोस्टर के तहत संचालित की जाये तथा जहां विद्युत के तार ढीले, लटके, जर्जर है उन्हें शीघ्र बदले जाये, सभी सीएचसी, पीएचसी त्यौहारों के दिन खुले रहे एवं चिकित्सक समय से उपस्थित रहे, दवा की उपलब्धता शत प्रतिशत रहे। मूर्ति विसर्जन व बारावफात का जहां जुलूस निकाला जाये वहां पहले से रास्ता तय हो जाये तथा किसी प्रकार की अराजकता न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह त्यौहार शान्तिपूर्वक सम्पन्न किये जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थानाप्रभारी आदि को निर्देशित किया कि जनपद में भ्रमणशील रहकर प्रत्येक संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थलों का चिन्हांकन कर ले तथा पिछले वर्षो के त्यौहार रजिस्टर को देख ले, कही किसी प्रकार की इन त्यौहारांे में लापरवाही न होने पाये यह अवश्य सुनिश्चित किया जाये, जहां ज्यादा भीड़ हो वहां ज्यादा पुलिस फोर्स लगाया जाये तथा त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये। बैठक में आये हुए संभ्रान्त व्यक्तियों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने ध्यानपूर्वक सुना और उसे गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के त्वरित निदान कराने की बात कही। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक का सकुशल संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, जनपद से आये विभिन्न धर्मो के गणमान्य नगारिक आदि उपस्थित रहे।