Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिंदुओं की हत्या का विरोध, बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला

हिंदुओं की हत्या का विरोध, बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला

इटावा। बजरंग दल के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे देश में राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इटावा द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य रुप से कश्मीर घाटी में गत 5 दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से मांग करते हैं। जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाएं कथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें हिंदू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। हिंदुओं की लगातार चुन.चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित समस्त हिंदू समाज आहत व आंदोलित है, अस्तु विरोध स्वरूप संपूर्ण देश में प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन करते हैं। भारत की पावन धरा को रक्त रंजित करने वालों को इसे तोड़ने का उनका कौशिक प्रयास करने वाले को कड़ा शासन करें भारत की एकता और अखंडता के लिए संपूर्ण देश कृत संकल्पित है जिहादी आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना हम अच्छी तरह जानते हैं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का एक.एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्पर है। आतंकवाद का राजनीतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वाले जिहादी पाकिस्तान पर नकेल कसने हेतु विश्व समुदाय को भी आगे आना होगा बलिदानी हिंदू सिखों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए विश्व हिंदू परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता व संपूर्ण हिंदू समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, भारत जहरीले सांपों का सिर कुचलना अच्छी तरह जानता है। अब भारत के हाथों से इस्लामिक जिहादी आतंकवाद की कब्र खोदने की हम मांग करते हैं पुतला दहन एवं राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन देने वालों में रणवीर चौहान जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद , सोनू यादव जिला संयोजक बजरंग दल, देवांग त्रिपाठी नगर संयोजक बजरंग दल तथा उपस्थित रहने वालों में राहुल कुमार विभाग संयोजक, विनीत चौहान सह विशेष संपर्क प्रमुख डॉ०राहुल तिवारी प्रचार प्रसार प्रमुख, डॉ आशीष त्रिपाठी सह प्रचार प्रसार प्रमुख ,मातृशक्ति संयोजिका अनुपम चौधरी, सूर्या दीक्षित, गौ रक्षा प्रमुख अनुज पुरोहित, जिला सहसंयोजक नितिन भदौरिया, नगर सह संयोजक अमन तिवारी विद्यार्थी प्रमुख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।