हाथरस। शहर के कोटा कपूरा रोड स्थित आरपीएम विद्यालय में आज एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतगर्त अरुणाचल प्रदेश व मेघालय में होने वाली विभिन्न प्रकार की सांस्तिक व उनके विभिन्न प्रकार के होने वाले आयोजन के बारे में छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी वर्ग के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के बच्चों द्वारा विशेष रूप से छात्रों ने अरुणाचल प्रदेश व मेघालय में आदिवासी की वेशभूषा का प्रदशर्न किया। आरपीएम विद्यालय की उपप्रधानाचार्य चंदना बंटिया ने बताया कि प्रति सप्ताह एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतगर्त विभिन्न विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है। जिसमें छात्र व छात्राओं को आटर् क्राफ्टिंग, पेंटिंग व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर उनका मागर्दशर्न किया जाता है। ताकि उन्हें और अन्य राज्यों के एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतगर्त अरुणाचल प्रदेश व मेघालय में होने वाली विभिन्न प्रकार की सांस्तिक व वहां का कल्चर के बारे में जान सकें।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ड़ा. उमाशंकर शर्मा ने सभी छात्र एवं छात्राओं व शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता करने के लिए हादिर्क आभार व्यक्त किया। इसी मौके पर प्रधानाचार्य धीरज गौतम ने सभी कोअडिर्नेटर को इस तरह के आयोजन करने के लिए सराहनीय कार्य बताया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कोअडिर्नेटर पल्लवी कौशिक, महिमा सारस्वत, निमर्ला माहेश्वरी, सुषमा शर्मा का कार्य विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस मौके पर सभी स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहें। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुशवाहा ने दी है।