Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में आई 16 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण

समाधान दिवस में आई 16 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें आई कुल 16 शिकायतों में से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।अन्य शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित करके भेजी गई।उक्त समाधान दिवस एसडीएम विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुरू किया गया।जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे एडीएम प्रशासन एवं वित्त अमित कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव पहुंचे और एक घंटे तक फरियादियों की फरियाद सुनी। अकोढ़िया गांव की अनीता देवी ने आरोप लगाया कि उसकी बैनामे की भूमि पर 10 साल से गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है।जिस पर एसडीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लेखपाल को पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर मामले के निस्तारण का आदेश दिया।जिसके बाद कंदरांवा गांव निवासी रामस्वरूप ने गांव की बंजर भूमि पर कब्जे का आरोप लगाया।उक्त गांव के ही सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी भूमि पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है और जानमाल की धमकी दे रहे।जिस पर एसडीएम ने लेखपाल को फटकार लगाते हुए तुरंत कब्जा हटवाने की बात कही। इस तरह से समाधान दिवस में कुल 16 शिकायतें आई।जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।शेष बची शिकायतों को गुणवत्ता परक निस्तारण करने के आदेश दिए गये है।