चन्दौली। नौगढ़ क्षेत्र के बीस गांवों से बीस बनवासी एवं आदिवासी महिलाओं को क्षेत्र के लालतापुर में सिलाई एवं समाज शिक्षक तैयार करने हेतु दिए जा रहे नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन उप जिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता द्वारा किया गया। बताया गया कि ग्राम्या संस्थान एवं बनवासी सेवा आश्रम मिलकर उषा इंटरनेशनल कंपनी के आर्थिक सहयोग से इन आदिवासी एवं बनवासी महिलाओं को सिलाई के साथ समाज शिक्षक तैयार करने का बीड़ा उठाया है।इन महिलाओं को क्लासिकल सिलाई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाया गया। सभी महिलाओं को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप जिलाधिकारी डा अतुल गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता के हाथों से सिलाई मशीन एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया। यह शिक्षिका अपने गांव में जाकर अन्य महिलाओं, किशोरियों को सिलाई सिखाएंगी एवं महिला स्वास्थ्य शिक्षिका के रूप में अपने गांव में काम करेंगी साथ में खुद सिलाई करके अपना परिवार चलाएंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर अतुल गुप्ता ने कहा कि नौगढ़ क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यहां पर अपार संभावनाएं हैं। हमें अपनी सोच को बदल कर आगे बढ़ना है। रोजगार से जोड़ने एवं आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए इस प्रशिक्षण के माध्यम से शुरुआत हो चुकी है इसको हमें आगे तक ले जाना है तभी इस प्रशिक्षण का और हम सबका उद्देश्य पूरा होगा। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को बहुत कम अवसर मिल पाते हैं आप लोग अपने घरों से निकलकर इस प्रशिक्षण में भागीदारी की हैं और जो कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई है इससे यह प्रतीत होता है कि आप में काबिलियत है। आप और आगे बढ़ सकते हैं आप लोग गांव में जाकर और महिलाओं को सिखाएं और खुद सिलाई करके अपना जीवन बेहतर बनाएं।संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया इस दौरान प्रशिक्षक मीरा त्रिपाठी, सलमा के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता उमेश चंन्द्र के साथ साथ सुरेंद्र,नीतू,जयप्रकाश मंतू,किरन,सरिता, रिंकू, आशा त्रिभुवन, रामविलास आदि लोग उपस्थित रहे।