हाथरस। राष्ट्रीय एकता मंच के पदाधिकारियों द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी पहुंच कर किसान आंदोलन के दौरान हुए संघषर् में हिंसा में मृतक हरिओम मिश्रा एवं शुभम मिश्रा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त कीं। जनपद लखीमपुर खीरी में आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय एकता मंच के पदाधिकारी मृतक हरिओम मिश्रा की मां से मिले तो उनका रो रो कर बुरा हाल था। सरकार से मांग की है कि सबके साथ एक जैसा व्यवहार हो। चार व्यक्तियों को नौकरी दी गई है और इनको नहीं। यह सौतेला व्यवहार बदार्श्त नहीं किया जाएगा और वह राजनीतिक दल जो सिफर् वोट बैंक देखते हुए इन ब्राह्मण परिवारों के घर नहीं गए हैं। उनके चेहरे भी बेनकाब हुए हैं। चुनाव में ब्राह्मण का नाम लेते हैं और जब ब्राह्मण मारा जाता है तो उन्हें उनकी सुध नहीं आती। जनपद लखीमपुर खीरी में मिलने गए राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुवेर्दी, संगठन प्रभारी विजयवतीर् पाठक, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्गा दत्त उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष विकेंद्र उपाध्याय, प्रदेश महासचिव राकेश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मोहित उपाध्याय, लखीमपुर खीरी के जिलाध्यक्ष ड. ओपी मिश्रा, शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष आजाद राजन अग्निहोत्री आदि शामिल थे।
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय विप्र एकता मंच का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा लखीमपुर खीरी, परिवारों से मिला