नौगढ़, चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव के समीप जंगल में मंगलवार की सुबह घर की पोताई के लिए मिट्टी लेने गए ग्रामीणों के ऊपर मिट्टी का टीला गिर गया।इसमें दबकर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।जबकि एक बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी भी हालत गम्भीर बनी हुई है।घटना स्थल चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी डा. अतुल गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताया गया कि दीपावली पर्व पर घर की पोताई करने के लिए उदितपुर सुर्रा गांव के शिव कुमार राम उम्र 55 वर्ष व समीपवर्ती जिला सोनभद्र के बहुआरा गांव के कुरिहवा मौजा के निवासी दूधनाथ उम्र 50 वर्ष अपने दो पुत्र रितेश उम्र 15 वर्ष व राम आशीष उम्र 10 वर्ष समीप के उदितपुर सुर्रा के जंगल में पीली मिट्टी लेने गए थे।मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढह गया।टीला ढहने से मिट्टी लेने गए शिव कुमार राम, दूधनाथ और उनके पुत्र रितेश व राम आशीष मिट्टी के नीचे दब गए।मिट्टी का टीला गिरते देख मिट्टी लेने आ रहे आसपास के लोग शोर मचाने लगे।इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने किसी तरह से राम आशीष को बाहर निकाला जिसकी हालत काफी गम्भीर थी।जिसे स्थानीय सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने चकिया जिला संयुक्तचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।घटना से हड़कंप मच गया है प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है।