Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उर्वरक की कमी को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव कहा कि सरकार किसानों को पूरी तरह हाशिये पर रख दिया

उर्वरक की कमी को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव कहा कि सरकार किसानों को पूरी तरह हाशिये पर रख दिया

इटावा। दिवाली पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सभी की समस्याएं सुनते हुए लगातार वहां सभी को चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार करने की भी अपील करते नजर आए। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा वहां अखिलेश यादव के पहुंचते ही समाजवादियों ने नारे लगाते हुए अखिलेश यादव से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हैं उन्होंने कुछ सवालों के जवाब में कहा कि खाद और डीएपी किसानों को नहीं मिल रही है कई किसानों की लाइन में खड़े होकर जान चली गई कुछ लोगों ने फांसी लगा ली, जनता दुखी है भाजपा का सफाया होगा, चाचा शिवपाल सिंह के साथ गठबंधन पर बोले समाजवादी पार्टी ने निर्धारित किया है कि छोटे दलों को साथ लिया जाएगा, चाचा का भी एक दल है उनको भी साथ लाने का काम करेंगे, पूरा सम्मान उनका होगा, ज्यादा से ज्यादा सम्मान देने का काम समाजवादी लोग करेंगे, आपको भरोसा दिलाता हूं, चुनाव में जा रहे हैं कहीं भी गठबंधन होगा कोशिश करेंगे, उन्हें भी साथ लिया जाएगा। जिन्ना पर सत्ता पक्ष ने घेर लिया है इस  सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है वह केवल इसी तलाश में रहते हैं कोई मुद्दा मिल जाए, भाजपा वाले रोजगार पर बहस नहीं करेंगे, विकास की बात नहीं करेंगे,  समाजवादियों ने संकल्प लिया है कि आज दिवाली पर स्मृति दिवस के रूप में सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के लिए एक दिया अपने घरों पर जलाएंगे, अब अपने कार्यकर्ताओं से निवेदन करेंगे कि जो किसानों को मार दिया गया है उनकी याद में एक दिया जरूर जलाना। महंगाई को लेकर सरकार पर बोला हमला कहा कि महंगाई इतनी है कि गरीब आदमी और जनता दीपावली का त्यौहार नहीं माना पा रहा है।