Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » लेख/विचार » कामयाबी के थप्पड़

कामयाबी के थप्पड़

अपने खिलाफ बातें
करने वालों को कभी
कोई जवाब भले ना देना
पर एक दिन उनके
सोच पर अपनी
कामयाबी का
थप्पड़ जरूर मारना
हो सकता है कि
थप्पड़ मारने में तुम्हें
थोड़ी विलम्ब हो जाए
और शर्म से तुम्हारा
मन बहुत घबराए
पर फिर भी थप्पड़
मारना है ये याद रखना
हार कर फिर कभी
कोशिश ना करना हार है
पर हारने के बाद भी
कोशिश करते रहना
तुम्हारी दृढ़ इच्छा शक्ति
और जीत हासिल करने का
संकेत है और इस संकेत
से भी हंसने वालों के
हौसले पस्त होते हैं
अनेक बार के कोशिश से
कोशिश करने वाला
मुश्किलों का सामना
करने में अभ्यस्त हो ही जाता है
और जिसे मुश्किल डरा ना पाए
जीत उससे भला
कब तक आंख चुराए।
बीना राय, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश