रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को ऊंचाहार नगर में आईटीबीपी जवानों के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। मंगलवार की सुबह आइटीबीपी के जवानों के साथ कोतवाली पुलिस सड़क पर उतरी। पुलिस का फ्लैग मार्च देखकर लोग सन्न रह गए। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं रही।लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि पुलिस का मार्च किस लिए हो रहा है? बाद में जब लोगों को पता चला की चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मार्च किया गया है। तब लोगों ने राहत की सांस ली इस मार्च में सी. ओ. अशोक कुमार के साथ कोतवाल शिव शंकर सिंह के अलावा आईटीबीपी के कमांडर हरीश कुमार भी शामिल थे। प्रशासन नेे चुनाव मे लोगों से भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मताधिकार करने की अपील की। इस बार विधानसभा चुनाव कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से यह भी अपील किया कि कोरोना से बचाव करें।