Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंटर कॉलेज में 40 विद्यार्थियों ने लगवाई वैक्सीन

इंटर कॉलेज में 40 विद्यार्थियों ने लगवाई वैक्सीन

सिकंदराराऊ। राजेंद्र सिंह पुंडीर इंटर कॉलेज बढानू में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जहां कोविड-19 नियमों पालन करते हुए 15 से 18 साल के 40 विद्यार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई एवं बच्चों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। प्रबंधक पवनेश प्रताप सिंह एवं अरविंद पुंडीरशने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए विद्यार्थी न केवल वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं, बल्कि कोविड-19 नियमों का पालन भी करे। नियमों का पालन कोरोना से बचाव का पहला और वैक्सीनेशन दूसरा हथियार है। इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करें। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें। जिससे इस महामारी से सुरक्षित रह सकें।
इस मौके पर पवनेश प्रताप सिंह, अरविंद पुंडीर ,बृजेश कुमार आदि मौजूद थे।