कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अपनी राजनैतिक, सांस्कृतिक विशेषताओं को धारण करने वाले इस प्रदेश की गरिमा और विशिष्टता को रेखांकित इस कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हमें इतने बड़े प्रदेश में सेवा करने का अवसर मिला है, इसी लिए इस प्रदेश की बेहतरी के लिए हमें निष्ठा और लगन के साथ प्रयास करना चाहिए, हमारे द्वारा किया अच्छा कार्य ही इस प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जायेगा, हमारे डाक्टरों और टीकाकरण में लगे अधिकारियों के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि आज हम प्रथम डोज में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन अपने नागरिकों को लगा सके, इसीलिए जनपद में एक सुरक्षा का माहौल पैदा हो सका, चूंकि इस समय प्रदेश में विधान सभा सामान्य निर्वाचन होने वाला है, इसलिए जरूरी है कि हम एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए निर्वाचन में अपनी भागीदारी निभायें, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले, इन छोटी-छोटी चीजों से हम प्रदेश को उन्नत के पथ पर अग्रसर कर सकते है। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश विश्व के कई देशों से बड़ा है, कोविड-प्रोटोकॉल और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हमें अपने दायित्वों का निर्वाह करना है, सभी नागरिकों का दायित्व है की हम अपना टीकाकरण अवश्य करा ले, जिससे हम अपने को और अपनों को सुरक्षित बनाकर आने वाले चुनाव को भी सफलीभूत कर सकते है। इस कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने किया, जबकि आयें हुए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां ने राष्ट्र भक्ति गीतों का प्रस्तुतीकरण भी किया। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। उक्त मा0 राज्यपाल के सम्बोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।