Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया गया। दुल्हन की तरह सजे स्टेडियम परिसर में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के सभी गणतांत्रिक देशों के संविधान का अद्भुत समन्वय है जो समता, समरसता तथा सद्भावना एवं विश्वबंधुत्व को निरुपित करता है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने कर्मचारी वर्ग में मेरिटोरियस अवार्ड, कर्मचारी सुझाव योजना अवार्ड, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी अवार्ड, सीआईएसएफ अवार्ड और नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बच्चों को सोलर लालटेन का वितरण किया।
इसके साथ ही मुख्य महाप्रबंधक ने आयोजन में उपस्थित सभी कर्मचारी व उनके परिवारजन,सहयोगी संस्थाओं और परियोजना से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में जुड़े साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु उमरन में सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ किया गया। साथ ही लिटिल नेस्ट स्कूल के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, प्रियदर्शिनी लेडिज क्लब की अध्यक्ष अनु सोनी, उपाध्यक्ष विद्या झा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वंदना चतुर्वेदी, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना संबंधित नियमों का पालन किया गया।