‘क्षेत्र में शांति भंग की आशंका में 5067 लोग पाबंद, 23 पर गुंडा एक्ट,167 पर मिनी गुंडा एक्ट सहित हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की कड़ी नजर’
‘हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब तक लगभग 603 लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए’
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली पुलिस ने विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अराजकता की आशंका के चलते जहां 5 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है। वहीं अवैध तमंचे के साथ 20 गिरफ्तारियां भी की गई है। लगातार अपराध में लिप्त लोगों पर भी गुंडा एक्ट व मिनी गुंडा के तहत भी कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है। गांवों में फ्लैग मार्च के साथ ही अराजकतत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है। बताते हैं कि लगभग एक माह पहले ही पुलिस ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले संदिग्धों की सूची तैयार कर ली थी। अब चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 73 ग्राम पंचायतों व नगर क्षेत्र में अब तक 5067 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया है। जबकि 23 लोगों पर गुंडा एक्ट, 167 लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं अब तक 20 लोगों को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।इसके अलावा तीन लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही हुई हैं और 2 लोगों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 54 लोगों को पकड़ा है, जिनके पास 1154 ली कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में हड़कंप है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि अराजकता फ़ैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चुनाव में गड़बड़ी कराने का मंसूबा पालने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में किसी तरह की हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लाइसेंस धारियों पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में 719 लाइसेंसी हथियार धारी हैं जिनमें से अब तक लगभग 603 लोगों के लाइसेंसी हथियार जमा कर लिए गए हैं। इसके बावजूद सभी से अपने लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने का निर्देश दिया जा रहा है।