ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तीन दिन पूर्व तकनीकी खराबी के कारण बन्द की गई एनटीपीसी में पांच सौ मेगावाट क्षमता की यूनिट को चालू कर दिया गया है ।500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर छः में तीन दिन पहले खराबी आ गई थी । यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव काफी मात्रा में हो रहा था । जिसके कारण इस यूनिट को बंद कर दिया गया था । तीन दिन तक मरम्मत कार्य को पूरा करने के बाद रविवार को इस यूनिट को चालू कर दिया गया है । यूनिट को फिलहाल आयल के सहारे चलाया जा रहा है । यूनिट का भार बढ़ने के बाद इसे कोयले पर लाया जाएगा ।