SP का आदेश हर वाहन को सख्ती से चेक किया जाए
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। आप ने शहर में आते जाते सैकड़ो वाहनों पर सचिवालय पास लगा देखा होगा। यही नही ऐसे वाहनो के शीशे काली फिल्मों से लैस भी होते है। यहाँ तक कि पुलिस भी ऐसे वाहनों को चेक करने से पीछे हट जाती है जबकि आज कल ऐसे लगे पास वाहनों पर भूमाफिया, रसूखदार, नेताओ के खास बताकर उस पास को लगाकर गांवों से लेकर शहर तक प्रॉपर्टी विजनेस, फर्जी नौकरियां सहित अन्य कामों में भोले भाले लोगो को अपना शिकार बना लेते है। ऐसी गाड़ियां शहरों से गांवों में जाकर हूटर बजाकर रोड से हाईस्पीड अपने वाहनों को निकालते है। आम आदमी ऐसी ब्लैक फिल्म लैस वाहन को मूक दर्शक बनकर सिर्फ देखता ही रह जाता है। ऐसे वाहनों की जांच इन वाहनों के मामले ज्यादातर चुनाव के समय तूल पकड़ते है। एक ऐसा ही वाहन कैमरे में कैद होकर मामला आजकल पेपरों की सुर्खियों में छाया हुआ है। वही एसपी सहित क्षेत्रीय सीओ ने मामले में जांच के आदेश दिये है। जानकारी अनुसार मामला डलमऊ क्षेत्र का बताया जा रहा है। जब इसकी पूरी जानकारी जुटाई गयी तो डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह उर्फ बूटा पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी नरहरपुर मजरे कल्यान पुर बेती का वाहन बताया गया। जिसकी गाड़ी संख्या (UP33AY1818) है। इस स्कॉर्पियो गाड़ी पर काली कलर की फिल्म लगी हुई है औऱ सचिवालय का पास लगा हुआ है यह शख्स अपने को उच्चाधिकारियों का खास बता कर डलमऊ क्षेत्र के लोगों से रौब झाड़ता रहता है यही नहीं इसकी गाड़ी पुलिस मुख्यालय पर आए दिन खड़ी रहती है। अगर यह गाड़ी मुख्यालय पर खड़ी रहती है तो यह किसके पास आता जाता है और कौन से काम करवाता है। जो भोली भाली जनता को नौकरी के नाम पर पैसा लेता है जब लोग पैसा मांगते हैं तो अपने को उच्च अधिकारियों का करीबी बता कर रौब झाड़ कर चला जाता है। अगर किसी ने ज्यादा बोला तो फर्जी मुकदमे लादना और अन्य मुकदमो में अज्ञात बनाकर फंसाने में भी माहिर बताया गया।