Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरा और कड़ाके की ठंड में भी नहीं कम हुई श्रद्धालुओं की आस्था,भोर में ही लगाई गंगा में डुबकी

कोहरा और कड़ाके की ठंड में भी नहीं कम हुई श्रद्धालुओं की आस्था,भोर में ही लगाई गंगा में डुबकी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।१ फरवरी सन २०२२ को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर भीषण कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद भौमवती मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती दीप दान कर मां गंगा की पूजा अर्चना कीीगई ,पुरोहितों को दान दक्षिणा दिया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा लोगों को मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने और कोरोना के नियमों का पालन करने,मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील माइक द्वारा लगातार किया गयाा। संस्था के सचिव पंडित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आज के दिन गंगा स्नान करने से हजारों सूर्य ग्रहण के स्नान के समान फल मिलता है उक्त अवसर पर , हरिश्चंद्र कौशल ,अर्पित कुमार, सोमेश कुमार ,सूरज कुमार, अर्चना देवी ,राजेश कुमार, जगदीश प्रसाद राम कुमार निषाद आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।