Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 800 सौ लोग नहीं करेंगे 20 को मतदान,लोगों ने विधुत विभाग को प्राइवेट सेक्टर में देने की उठाई मांग

800 सौ लोग नहीं करेंगे 20 को मतदान,लोगों ने विधुत विभाग को प्राइवेट सेक्टर में देने की उठाई मांग

स्वर्णधाम में हुआ प्रदर्शन और जमकर हुई विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी
सासनी।नाम स्वर्णधाम काॅलोनी, लेकिन नलों में पानी नहीं, बल्व हैं, लेकिन उनमें रोशनी नहीं। 100 से अधिक मकान हैं, लेकिन सामान्य जीवन-यापन नहीं। अधिकारी हैं, लेकिन सुनते नहीं। नेता हैं लेकिन काम नहीं तो फिर वोट किस बात के लिए। हम 20 को नहीं करेंगे मतदान।यह हम कोई कहानी नहीं सुना रहे सहाब। यह सासनी के आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित बिजली घर के सामने बसाई गई एक कोलोनाइजर की वह काॅलोनी है जिसके वाशिंदों जगह बेचते हुऐ तमाम वायदे तो किये गये थे, लेकिन यहां के वाशिंदे आज बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। इसका सिर्फ एक ही कारण है कि अधिकारियों को सुविधा-शुल्क नहीं मिला और कोलोनाइजर अपनी जिम्मेदारी निभाना नहीं चाहता। परेशान स्वर्णधामवासियों ने भी गांधीगीरी का मूड बना लिया है। आज लगातार दूसरे दिन लोगों ने प्रदर्शन किया और नारा दिया कि *”सपोर्ट नहीं तो वोट नहीं”* काॅलोनी में करीब वर्तमान में 100 मकान से अधिक बने हुये हैं और लगभग 1000 से भी अधिक लोग निवास करते हैं। साथ ही काॅलोनी में करीब 800 मतदाता हैं। सभी का आरोप है कि विभाग के उपखणंड अधिकारी व अधिसाशी अभियन्ता आदि ने मिलीभगत से काॅलोनी कनेक्शन देने से मना कर दिया है। उनका यह भी आरोप है कि यह ही विभाग प्राइवेट सेक्टर में होता तो सारे विधान पूरे हो जाते और एक दिन दिक्कत नहीं होती।
काॅलोनी वाशिंदों ने लिया निर्णय नहीं करेंगे वोट
हम समाप्त स्वर्ण निवासी काफी परेशान व दुःखी होकर समूहिक रूप से यह निर्णय लेते हैं कि आगामी विधानसभा चुना का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे और भविष्य में विद्युत विभाग के खिलाफ आहिंसात्मक रुप आनंदोलन करेंगे।