हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत लता मंगेशकर के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया और पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहे।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यज्ञदत्त गौतम ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसी महान विभूति सदियों में जन्म लेती हैं। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। सचिव राधा माधव शर्मा ने कहा कि लता जी का व्यक्तित्व भारतीय स्वर साधकों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, विवेक कटारा, राधेश्याम शर्मा, अनिल शर्मा, दिगंबर सिंह सिसोदिया, जेपी गौतम, सोनू गौतम, निधि शर्मा, नरेंद्र शर्मा, रवि रंजन वशिष्ठ, सुनीलकांत शर्मा, उमेश गुप्ता, जालिम सिंह, लल्लन बाबू, राजकुमार आदि अधिवक्ता मौजूद थे।