Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हॉस्पिटल पर लगा निःशुल्क ईएनटी कैम्प

हॉस्पिटल पर लगा निःशुल्क ईएनटी कैम्प

नाक, कान, गला के 76 मरीजों का परीक्षण व परामर्शःहॉस्पिटल में मिलेंगी मरीजों को आधुनिक सुविधायें-डा. एम. सी. गुप्ता
हाथरस। शहर के मथुरा रोड स्थित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त सरस्वती वीणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क नाक, कान, गला रोग परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रख्यात चिकित्सक ईएनटी सर्जन डॉ. रोहित महेश गुप्ता एवं डॉ.  दिव्या गुप्ता द्वारा मरीजों का चैकअप कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही सभी मरीजों का आधुनिक उच्च स्तरीय तकनीकी वाली मशीनों द्वारा रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क परामर्श दिया गया।मथुरा रोड स्थित सरस्वती वीणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर आयोजित विशाल निःशुल्क नाक, कान, गला रोग कैंप में ईएनटी सर्जन डॉ. रोहित महेश गुप्ता एवं डॉ. दिव्या गुप्ता द्वारा 76 मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ चिकित्सा क्षेत्र की सेवा में 40 वर्ष का सफल अनुभव रखने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम. सी. गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि सेवा, भाव, समर्पण व दृढ़ संकल्प एवं विश्वास के साथ हॉस्पिटल में ज्यादातर को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं, जो बड़े-बड़े शहरों में उच्च श्रेणी के अस्पतालों में मिलती हैं तथा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए समय-समय पर निःशुल्क शिविर भी लगाये जाया करेंगे। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल पर बीएमडी (बोन मिनिरल डेस्टिटी) हड्डी रोग कैंप, स्त्री रोग कैंप व काफी रियायतों रेटों पर पैथोलॉजिकल जांच कैंप प्रमुख हैं।इस मौके पर ईएनटी सर्जन डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि इस हास्पीटल के नाक, कान, गला विभाग में आधुनिक उच्च तकनीक वाली मशीनें स्थापित की गई हैं। जिनके द्वारा शीघ्र ही जटिल से जटिल रोगों के निदान होने पर सफल उपचार संभव हो सकेगा और अब हाथरस के मरीजों को बड़े शहरों वाली सभी चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।