Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधान सभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने एवं बैंक, पेट्रोल पंप आदि वित्तीय संस्थाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस एवं एफएसटी टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं दोपहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र के सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जा कर सीसी टीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई, साथ ही सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी। इसी क्रम में जनपद की सीमाओं पर बैरियर लगाकर अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग की गई। इस अभियान के दौरान विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों मे भय व्याप्त करने हेतु एवं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं शांति, कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न पॉइंट्स क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बैरियर लगाकर चेकिंग की गयी। जिसमें तेज रफ्तार मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों, मोटर साईकिल सवार नई उम्र के लडकों, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चेक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा वाहन चेकिंग, तलाशी अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट यात्रा करने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया एवं लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।